Published On : Mon, Mar 3rd, 2014

तिरोड़ा : दवनीवाडा के पुल का भूमिपूजन प्रफुल पटेल के हाथो

Prafull-Patel-1

तिरोड़ा  तालुका के बोढ़ा गाव में प्रफुल पटेल के हाथो तथा मा. आमदार दिलीपभाऊ बन्सोड के उपस्थित प्रधानमंत्री सड़क योजना अंर्गत मंजूर हुए बोढा ( गोमवेला ) दवनीवाडा ओढ़ा पर १ करोड़ ९ लाख ६६ हजार के पुल का भूमिपूजन तथा लोकसहभाग से निर्माण किये गए तलाढी कार्यालय के लोकापर्ण दि. ०२ मार्च २०१४ को हुआ।

विस्तार में ऐसा की भाईजी ने वर्षा ऋतु में किये जनसंपर्क दवरे में ग्रा.प. कमेटी ने दिए निवेदन के संबंध में विभाग को सिफारस कर के लोगों को रहने के लिए होने वाली कठनाई ध्यान में लेते हुए काम को मंजूरी दी। ग्राम के नागरिकों ने तथा ग्रा.प. कमेटी ने प्रफुल पटेल उद्योग मंत्री भारत सरकार तथा दिलीपभाऊ बन्सोड मा. आमदार इनका आभार व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम को जि.प. सदस्य श्री. योगेंद्रजी भगत, प.स. सदस्य रामलालजी बाकणे, महेंद्रसिंघजी चौव्हान सरपंच, मुनेश्वरी पारधी, उपसरपंच निर्भराज पटले आदि. तथा ग्राम के समस्त नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Gold Rate
Monday 27 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,400 /-
Gold 22 KT 74,800 /-
Silver / Kg 90,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Prafull-Patel-2

Advertisement