Published On : Tue, Aug 5th, 2014

तुमसर : आदिवासी मोर्चा लेकर पहुंचे नागपुर के विभागीय आयुक्त कार्यालय

Advertisement


तुमसर

धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी समाज के विविध संगठनों के साथ ही विद्यार्थी संगठन ने आज मोर्चा निकाला, जो नागपुर के विभागीय आयुक्त कार्यालय पर ले जाया गया. धनगर समुदाय के लोग अनुसूचित जनजाति की सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन कर रहे हैं. इसके विरोध में आदिवासियों ने भी अब मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि यह वास्तविक आदिवासी समाज के अधिकारों को हड़पने की साजिश है. नागपुर में निकले इस मोर्चे में पूरे विदर्भ के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. प्रमुख रूप से जि.पं. सदस्य अशोक उइके, प्रभा पेंदाम, अर्जुन मरसकोल्हे, रमेश आरामे, रामेश्वर धुर्वे, सुभाष धुर्वे, मिताराम उईके, कैलास गजाभ, जयदेव इनवाते, सोहन धुर्वे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement

Advertisement