Advertisement
तुमसर
शराब पीने के लिए दबाव डाल रहे दोस्तों से गुस्सा एक कार चालक ने शनिवार की रात करीब 9:30 बजे बाजार समिति के समीप एक़ खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस घटना में कार चालक मांगली (तुमसर) निवासी लहू चौधरी (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लहू चौधरी अपने चार साथियों के साथ इस्टीम कार क्र.एमएच 31 एच 3345 से तुमसर-खापा मार्ग से मांगली जा रहा था. रास्ते में लहू चौधरी के साथियों ने उससे गाड़ी चलाते हुए शराब पीने के लिए कहा, मगर लहू से इससे मना कर दिया. इससे नाराज उसके चारों साथियों ने कार जॉनसन बाजार के पास रोकने के लिए कहा व कार से उतर गए. इससे ग़ुस्साया लहू आगे जाकर एक खड़े ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.