Published On : Mon, Aug 4th, 2014

देउलगांवराजा : महारक्तदान शिविर में 2317 महिला-पुरुषों ने किया रक्तदान

Advertisement


देउलगांवराजा में गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में हुआ भव्य आयोजन

देउलगांवराजा

gopinath munde
लोकनेता गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में लोकनेता प्रतिष्ठान और डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा 3 अगस्त रविवार को आयोजित महारक्तदान शिविर में 2317 महिला-पुरुषों ने रक्तदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया. 3 जून को गोपीनाथ मुंडे का दिल्ली में एक दुर्घटना में निधन हो गया था. उनकी स्मृति में लोकनेता प्रतिष्ठान के सदस्यों ने जालना, देउलगांवराजा, सिंदखेड़राजा और लोणार के डॉक्टर एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. देउलगांवराजा शहर के न्यू शिवाजी हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित इस महारक्तदान शिविर में 12 रक्त-बैंक (रक्तपेढी) रक्त जमा करने के लिए उपस्थित थे. इसमें औरंगाबाद की अमृता रक्तपेढी, लोकमान्य रक्तपेढी, लॉयंस रक्तपेढी, औरंगाबाद रक्तपेढी, नंदलाल धूत हॉस्पीटल रक्तपेढी, जालना की जनकल्याण रक्तपेढी, सिविल हॉस्पीटल रक्तपेढी, अहमदनगर की आनंदऋषि रक्तपेढी और बुलढाणा की बुलढाणा अर्बन रक्तपेढी शामिल हैं. कुल 12 स्टॉलों पर नाम दर्ज कराने की व्यवस्था की गई थी और स्कूल के 12 कमरों में 150 पलंग रक्तदाताओं के लिए रखे गए थे.

प्रारंभ में गोपीनाथ मुंडे की प्रतिमा को अभिवादन का उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके बाद शुरू हुआ महारक्तदान शिविर शाम तक चलता रहा, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया. महिला-पुरुषों को मिलाकर कुल 2317 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर लोकनेता प्रतिष्ठान और डॉक्टर एसोसिएशन के सभी सदस्य, सांसद, विधायक, जिला परिषद सभापति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सभापति और सदस्य सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Gold Rate
Friday 21 March 2025
Gold 24 KT 88,800 /-
Gold 22 KT 82,600 /-
Silver / Kg 100,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement