आचार संहिता का हो रहा खुला उल्लंघन
स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक ३ में दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत ५ लाख का सीमेंट रोड साल १३-१४ में मंंजुर हुआ था। जिसका आदेश ग्राम पंचायत देवरी को प्राप्त हुआ था। लेकिन देवरी जिला पंचायत सदस्य ने पंचायत को पूछे बगैर मंज़ूर निर्माण कार्य किसी प्रकार का इकरारनामा न करते हुए शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पंचायत सरपंच संतोष मडावी तथा सचिव के. ए. आचले को होने पर काम बंद करवा दिया गया था। बावजूद इसके जिलापरिषद सदस्य चांदेवार की ओर से जबरन रोड का काम जारी रखने पर और मनमानी करने पर पंचायत सदस्यों में रोष व्याप्त है।
जिला परिषद सदस्य की मनमानी यहीं थमती दिखाई नहीं दे रही है। जानकारी के मुताबिक़ निर्माण कार्य में अवैध गिट्टी और रेती का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी जानकारी यहाँ के पटवारी गोखे को दिए जाने की बात भी पता चली है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से जिला परिषद् सदस्य और पटवारी की मिलिभगत का आरोप भी लग रहा है।
![File Pic](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2014/03/pic-51.jpg)
File Pic