Advertisement
धारणी
कुसुमकोट मार्ग पर रविवार रात 9 बजे के करीब ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 10 लोग जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर का एक हेड लाइट बंद था. इसी दौरान सामने से आ रहे अॉटो चालक को एक ही हेड लाइट दिखने की वजह से ऑटो ट्रैक्टर से जा भिड़ा. इस घटना में राजू शालिकाराम धांडे (30) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा ऑटो में सवार 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने अपने सहयोगियों के साथ जख्मियों की मदद की. इसी दौरान धारणी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जख्मियों को उपजिला अस्पताल धारणी में भरती कराया.