Advertisement
नागपुर टुडे:जंगल से भटका हुआ एक हिरन कुत्तों का शिकार बन गया। कुत्तों ने हिरन पर हमला करके उसे बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया जिससे हिरन कि मौत हो गई। घटना, ब्रम्हपुरी के पास नवेगाँव कि है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवेगाँव में रहने वाली रेणुका नाकतोड़े के घर सुबह ११ बजे एक ४ वर्षीय नर चितल ने प्रवेश किया। चितल के पीछे कुत्तों का झुण्ड था जिससे चितल घबराया हुआ था और उसके पुरे शारीर पर गम्भीर ज़ख्म थे।
गाँव के पुलिस पाटिल ने वनविभाग को इसकी जानकारी दी। वनविभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुचे और ज़ख़्मी चितल को इलाज के लिए पशुचिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन पशुचिकित्सालय पहुचने के पहले ही रस्ते में ही ज़ख़्मी चितल ने दम तोड़ दिया।
वनविभाग अधिकारीयों से मिली जानकारी के मुताबिक अधिक रक्तस्त्राव के कारन चितल कि मौत हुई। घटनास्थल पर उपवनसंरक्षक आशीष ठाकरे ,वनपरिक्षेत्र अधिकारी ए.जी.साडवे, साहयक वनसंरक्षक ए.एस.मेश्राम,क्षेत्र सहायक एस.बी.मोहुर्ले,वनपाल एन.के.आमले भी पहुचे।