Published On : Mon, Aug 18th, 2014

नागपुर : पश्चिम नागपुर विधानसभा के लिए सलिल देशमुख की दावेदारी !

Advertisement


नागपुर

salil deshmukh
राष्ट्रिय युवक कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल देशमुख जबसे पार्टी स्थापन हुई तबसे निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक, राजकीय व क्रीड़ा क्षेत्र में कार्यरत है. अभी उन्होंने पश्चिम नागपूर से विधानसभा के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारी मांगी है.

यह उम्मीदवारी निश्चित रूप से पार्टी के तरफ से दी जाएंगी ऐसी उम्मीद सलिल देशमख को है. गत कई वर्षो से नेत्रदान शिबिर, आरोग्य शिबिर, शालेय साहित्य वितरण, गुणवान विद्यार्थी सत्कार साथ ही विविध सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक व राजकीय विषय को लेकर अनेक लोगों से संपर्क में है. स्थानिक लोगों की समस्या जाननेवाले, उनके लिए लड़ने वाले व समस्याओं का समाधान करने हेतु सलिल देशमुख ने पश्चिम नागपूर विधानसभा के लिए पार्टी की ओर दावेदारी की है.

Gold Rate
07 April 2025
Gold 24 KT 88,800/-
Gold 22 KT 82,600/-
Silver / Kg - 89,800/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान पार्टी के जेष्ठ नगरसेवक सर्वश्री राजुभाऊ नागुलवार, पूर्व नगरसेवक वेदप्रकाश आर्य, राजेश माटे, अौद्योगिक सेल मधुकर भावसार, सेवादल मोहन खानचंदानी, विद्यार्थी अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, युवक कार्याध्यक्ष विवेक मेंढी, महिला अध्यक्षा नूतन रेवतकर आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement