Advertisement
नागपुर। 39 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 1365 हो गई है। बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में 28 की नीरी लैब, 7 की मेयो, 3 की मेडिकल और एक की जांच निजी लैब में हुई है।
नीरी में पॉजिटिव आए 28 सैंपल राजनगर क्वारेंटाइन सेंटर के हैं। इस सेंटर में नाईकतालाब और बांग्लादेश के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। मेयो में पॉजिटिव आए सैंपल वीएनआईटी क्वारेंटाइन सेंटर और हंसापुरी के मरीज के हैं।
राजनगर क्वारेंटाइन सेंटर से 139 सैंपल जांच के लिए नीरी लैब भेजे गए थे। इनमें 28 सैंपल पॉजिटिव, 105 निगेटिव और 6 सैंपल इनकनक्लूसिव थे।