Advertisement
NAGPUR: नागपुर विधान भवान के सामने नागपुर महानगर पालिका के कर्मचारी ने आत्महत्या का प्रयास किया. बुधवार सुबह 10.30 बजे के करीब यह घटना घटी. लेकिन पुलिस की सतर्कत
के चलते बीचबचाव करने पर आत्महत्या का प्रयास नाकाम कर दिया गया. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने आत्महत्या की कोशिश करनेवाले कर्मचारी को हिरासत में ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार इस कर्मचारी का नाम प्रकाश बर्डे है. मनपा ने 17 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. जिसके बाद कर्मचारियों ने न्यायालाय का दरवाजा खटखटाया था. इस पर अदालत की ओर से कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद भी कर्मचारियों को मनपा ने वापस काम पर नहीं लिया. इस बात को लेकर कर्मचारियों में बेचैनी छाई हुई थी. इसी के चलते प्रकाश की ओर से आत्महत्या का प्रयास किए जाने की चर्चा है