नागभीड़ (चंद्रपुर)
चरित्र पर संदेह कर पति ने नींद में सो रही पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना शुक्रवार रात 12:30 बजे के करीब तहसील के किरमटीमेंढा ग्राम में घटी. पुलिस ने आरोपी पति हरिदास लिकवडु उईके(45) को गिरफ्तार कर लिया. वंदना उईके ऐसा मृतक का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 किमी दूर किरमटी मेंढा ग्राम निवासी वंदना उईके (35) का विवाह 5 किमी दूर डोंगरगांव निवासी हरिदास उईके से हुआ था. दोनों को गौरव (15) और सौरव (12) बच्चे है. कुछ दिनों से बड़े पुत्र गौरव की तबीयत खराब होने से वंदना पुत्र को लेकर मायके किरमटीमेंढा आई थी. गौरव का ऑपरेशन होने के बाद उसके स्वास्थ में सुधार हो रहा था. बताया जाता है कि, एक-दो दिन में वह ससुराल डोंगरगांव लौटने वाली थी. गुरुवार की शाम उसका पति हरिदास अपने ससुराल आया. रात 12:30 बजे उसने नींद में सो रही पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. नागभीड़ पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भदंवि 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. आगे की जांच पीएसआई सेलोटे कर रहे है.