Advertisement
बल्लारपुर (चंद्रपुर)
शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण मौलाना आजाद वार्ड निवासी वच्छलाबाई मसराम लोखंडे का मकान ढह गया. घर के मलबे में दबने से वच्छलाबाई की मृत्यु हो गई. रविवार को इस घटना का पता चला. नगराध्यक्ष छाया मडावी, उपाध्यक्ष संपत कोरडे, नगरसेवक वंदना तामगाडगे, राकेश कुलसंगे, कांता ढोके ने घटनास्थल का दौरा किया.
File pic