Advertisement
बल्लारपुर
माजरी रेल्वे स्टेशन के पास मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास एक 65 वर्षीय महिला का शव मिला. महिला बाएँ पैर से अपंग थी. महिला के दाएँ हाँथ पर ओम व फूल वहीँ बाएँ हाँथ पर भी फूल गुदा हुआ था. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज़ कर शव पोर्स्टमोर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.