बुलढाणा के खामगांव शहर मे आज १० मार्च दॊपहर २ बजे . कारीबन २०- २५ मिनट तक ओले और मुसलाधार बारिश की झमा – झम हुई। पूरे जिले मे बारिश और ओले के कारण किसानो को बडी परेशानियों का सामना करणा पड रहा है। पुरे जिले मे इस बेमोसम बारीश ने कहर कर दिया हे। कारीबन पीछले ८ दिनो से इस बेमोसम बारीश से बुलढाणा के लोणार , चिखली , मोताळा , बुलढाणा तहसील मे सर्वाधिक नुकसान बताया जाता है।
लगातार २ दिन से हो रही बेमोसम बारिश और ओले से खेती मे रबी फसलो का नुकसान हुआ है। जिले मे अभी तक ४२ हजार ८५६ हेक्टर क्षेत्र प्रभावित बताया जाता है। अगर बारीश का सिलसिला जारी रहा तो नुकसान और भी बड सकता है।