Advertisement
बुलढाणा के खामगांव शहर मे आज ९ मार्च दॊपहर ३ बजे कारीबन २५- ३० मिनट तक ओले और मुसळधार बारिश की झमा – झम हुई। पूरे जिले मे बारिश और ओले के कारण किसानों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। पूरे जिले मे इस बेमौसम बारिश ने कहर बरपा दिया है।
कारीबन पीछले ८ दिनो से इस बेमौसम बारिश से बुलढाणा के लोणार , चिखली , मोताळा , बुलढाणा तहसील मे सर्वाधिक नुकसान बताया जाता है।