Advertisement
जिले मे १६२. २० मी मी बारीश
बुलढाणा (खामगाव ) : कल रात जिलहे मे आये तुफ्फानी , तेज हवा, और बेमोसम बारीश से भारी मात्र मे गेहू, चना, ईन रबी फसलो का बडी मात्र मे नुकसान हुआ हे. बीती रात पुरे जिलहे मे सबसे जादा बारीश मलकापूर तहसील मे ४२. ० मी मी दर्ज की गयी तो सबसे काम बारीश शेगाव मे ७ मी मी रद दर्ज की गई !
कारीबन रात १ बजे से बारीश का बरसणा शुरू हुआ ! जीस्के चालते काही जगहॊ पर बिजली गुल हो गई थी !
आज दिन भर रात के बारीश का असार दिखाई पडा और मोसम मे ठंडक राही !
कुल मिलकर रात मे आऎ ईस बेमोसम बारीश ने किसानो के सामने बडी मुसीबत खडी कर दी हे.! खेतो मे खडी फसल का भी काफी नुकसान हुआ हे !
:: अमोल सराफ