Published On : Thu, Jul 31st, 2014

बुलढाणा : फसल बीमा योजना की अवधि बढ़ाने की मांग

Advertisement


विधायक विजयराज शिंदे ने जिलाधीश से भेंट की


बुलढाणा

Crop insurance
विधायक विजयराज शिंदे ने फसल बीमा योजना की अवधि बढ़ाने की मांग की है. 31 जुलाई योजना में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि थी. विधायक शिंदे ने 30 जुलाई को जिलाधीश किरण कुरुंदकर से भेंट कर कहा कि बारिश के एक से डेढ़ माह तक विलंब से आने के कारण खरीफ की बुआई पर इसका असर पड़ा है. बुआई में भारी विलंब हुआ है. थोड़ी सी बारिश में बुआई कर चुके किसानों को दोबारा बुआई करना पड़ रहा है. उसी तरह सोयाबीन के बीज बाजार में उपलब्ध नहीं है. बैंक भी फसल कर्ज देने में विलंब कर रहे हैं. ऐसे में किसान दोहरे संकट में फंस गया है.

शिंदे ने कहा कि फसल बीमा योजना की अवधि 31 जुलाई होने से हजारों किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. इसलिए किसानों को संकट से बचाने के लिए जरूरी है कि फसल बीमा योजना की अवधि को बढ़ाया जाए. विधायक शिंदे ने जिलाधीश को बताया कि पिछले साल हुई ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित सैकड़ों किसान अभी भी मुआवजा पाने से वंचित हैं. लगातार इस मामले को उठाने के बाद कुछ इलाकों का दोबारा सर्वे किया गया. मगर किसानों के हाथ अब तक मदद के नाम पर कुछ भी नहीं लगा है. बुलढाणा और मोताला के किसानों को यह सहायता भी तत्काल देने की मांग विधायक शिंदे ने जिलाधीश से की.

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement