Advertisement
बुलढाणा।
बुलढाणा में लोकसभा चुनाव के लिए युवा मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. लोग कतारों में खड़े होकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. जिले में खामगांव विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 58.16 फीसदी वोट पड़े. शाम 6 बजे तक जिले में 65 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. शाम 5 बजे तक जिले के 15 लाख 86 हजार 192 मतदाताओं में से 8 लाख 57 हजार 156 मतदाता वोट डाल चुके थे. बुलढाणा के चुनावी मैदान में कुल 17 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों बुलढाणा, चिखली, सिंदखेडराजा, मेहकर, खामगांव और जलगांव जामोद में सुबह के करीब दो घंटे तो मुर्दनी छाई रही. 9 बजे के बाद मतदान में तेजी आई. लोग तेज धूप की परवाह किए बगैर वोट डालने के लिए घरों से बाहर निकले. कई लोग अपने वयोवृद्ध रिश्तेदारों को लेकर मतदान केंद्र पहुंचे.