Published On : Sat, Mar 15th, 2014

बुलढाणा: स्वाभिमानी किसान संगठन के पदाधिकारियों ने किया ओला पिडीत गांवों का दौरा

Advertisement

सरकार से की मदत की मांग

10014557_381846051955795_19617777_nबुलढाणा (खामगाव ): जीले मे बेमोसम बारीश और ओलॊ की मार से किसानो का रबी फसल का बडी मात्र मे नुकसान हुआ . जिसके चालते किसान फिर एक बार मुश्कील मे आगया हे . बुलढाणा जीले के लोणार मे १२ मार्च को मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण बेमोसम बारीश और ओला पिडीत ईलाको और खेती मे फसल के हूए नुकसान का जाय्जा लेने के आए थे !

लेकीन पिडीत किसानॊ को कोही भी राहत की घोषणा किये बगर वह चले गए. ! ईस वक्त किसानो ने अपने हातो मे लीये सुखे खराब हुए फसल के हालात मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को बताये. और अपने खेतो मे हुए नुकसान से अवगत किया ! लेकीन आज भी किसानो को कोही भी आर्थिक मदत मिली नही . जीस्केय चलते स्वाभीमानी किसान संघटन के कार्यकर्ता ऒने खामगाव तहसील के कोलरी , चितोडा , अंबिकापुर , पिंपरी गवळी समेत कई ग्रामीन ईलाको का दॉरा कर नुकसान का जाय्जा कर ओला पिडीत किसानो को सरकार से मद्दत की मांग की .

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुरे जिल्हेय मे बारीश और ओले के कारण किसान को बडा दिखतो का सामना करणा पडा . पुरे जिल्ये मे ईस बेमोसम बारीश ने कहर कर दिया . कारीबन पीछले १२ दिनो से ईस बेमोसम बारीश से बुलढाणा के लोणार , चिखली , मोताळा , बुलढाणा तहसील मे सर्वाधिक नुकसान बताया जाता हे. लगातार हो रही बेमोसम बारीश और ओले से खेती मे रबी फसलो का नुकसान हुआ हे. जीले मे अभी तक ४२ हजार ८५६ हेक्टर क्षेत्र प्रभावीत बताया जाता हे. अगर बारीश का सिलसिला जारी रहा तो नुकसान और भी बड सकता हे.

इस दौरे में जिला अध्यक्ष कैलास फाटे, युवा आघाडीजिला अध्यक्ष श्याम अवथले, राज्य कार्यकारिणी सदस्य गिरधर देशमुख, शेगांव युवा आघाडी तहसील अध्यख रमेश मोरखडे., भाजप तहसील महासचिव सुरेश गव्हाल, तहसील अध्यक्ष शरदचंद्र गायकी शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement