Advertisement
ब्रम्हपुरी
ट्रक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मारने की घटना शनिवार रात 10 बजे के करीब घटी. इस घटना में दुपहिया सवारा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. खंडाला निवासी पितांबर लक्ष्मण राखडे (42) ऐसा मृतक का नाम है.
जानकारी के अनुसार आंबेडकर कॉलेज रोड मार्ग खंडाला निवासी पितांबर राखडे अपनी दुपहिया क्र. एम.एच. 34- ए.आर. 4103 से खंडाला जा रहा था. इसी दौरान हत्तीगोटा के समीप तेजरफ़्तार से आ रही ट्रक क्र. एम.एच. 34- एम. 5460 ने राखडे की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पितांबर राखडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना घटते ही ट्रकचालक ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. आगे की जांच पी.एस.आय. पठाण कर रहे है.
Representational Pic