हमेशा की तरह इस बार के सियासी समर में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार प्रफुल्ल पटेल के लिए वोट मांगते चिलचिलाती धुप में ‘रोड शो’ करते कई नामी सितारे ज़मीन पर नज़र आ रहे हैं | इन सितारों में फ़िल्मी हस्तियाँ और टेलीविज़न जगत की नामी कलाकार शामिल हैं |
आज सोमवार को क़यामत फेम ईशा कोप्पिकर ने भंडारा जिले के साकोली क्षेत्र में गली गली घूमकर प्रफुल्ल पटेल के लिए वोट मांगे | साकोली मेन रोड पर उत्साहित युवकों के साथ ही पंचशील वार्ड में महिला और बच्चियों ने ईशा कोप्पिकर का अभिवादन स्वीकार किया |
वहीं भंडारा में ‘धूम’, ‘क्यों की’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी फिल्मों से नाम कमा चुकी रिमी सेन ने रविवार को खरबी, जवाहर नगर, शहापुर और भंडारा शहर में जमकर प्रफुल्ल पटेल का प्रचार किया | युवाओं ने इस मौके पर भारी भीड़ के बिच रिमी सेन का स्वागत किया | चिलचिलाती धुप में गहरे रंग के सन गॉगल्स लगाये रिमी ने मतदाताओं को रिझाया और प्रफुल्ल पटेल को विजयी बनाने का आवाहन किया |
तुमसर में सना खान ने प्रफुल्ल पटेल का जमकर प्रचार किया जबकि टेलीविज़न के प्रसिद्ध धारावाहिकों से घर घर में अपना स्थान बना चुकी ‘उतरन की तपस्या’ यानी रश्मि देसाई और ‘महादेव की पार्वती’ यानि पूजा बोस ने गोंदिया में खुली जिप्सी में रोड शो कर प्रफुल्ल पटेल के लिए वोट मांगे | इस अवसर पर उन के साथ प्रफुल्ल पटेल की बेटी, पूर्णा पटेल जो प्रचार की एक धूरा संभाले हुए हैं ने मतदाताओं को अपने वोट को सही इस्तेमाल करने का आवाहन किया | बैंड पार्टी के साथ निकले इस रोड शो में युवा वर्ग भारी संख्या में सम्मिलित हुआ |