भंडारा जिला उपाध्यक्ष संजय भिवगड़े को बहुजन समाज पार्टी के उपाध्यक्ष पद से निस्कासित कर दिया गया है। संजय भिवगड़े जो कि बहुजन समाज पार्टी के भंडारा जिले के उपाध्यक्ष का पदभार सम्हाल रहे थे उनकी तरफ से पार्टी विरोधी कारवाही किये जाने कि बात सामने आने कि बात कहते हुए पार्टी ने उन्हें उनके उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
इसके साथ ही संजय भिवगड़े पर पार्टी कि शिष्टता भंग करने का भी आरोप है जिसके कारण उन्हें अपने पद से हाँथ धोना पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. मायावती के आदेश पर और प्रदेश प्रभारी सांसद वीरसिंह साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विलास गरुड़ कि ओर से दी गयी सुचना के बाद संजय भिवगड़े को भंडारा जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया साथ ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसके अलावा भंडारा जिला बामसेफ कमीटी भी भंग कर दी गई है ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पार्टी कि ओर से दी गई है।
Published On :
Sat, Mar 22nd, 2014
By Nagpur Today
भंडारा जिला उपाध्यक्ष संजय भिवगड़े बसपा से निस्कासित
Advertisement