भाजपा के नाना पटोले डेड लाख वोटों से जीते
भंडारा
भंडारा – गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय भारी उदोग मंत्री प्रफुल पटेल को करारी हार का सामना करना पडा. आज सामाजिक न्याय भवन की बिल्डिंग में हुई मतगणना में भाजपा उमीदवार नाना पटोले को 1 लाख 49 हजार 836 वोटों से विजयी घोषित किया गया. नाना पटोले को कुल 6 लाख 6 हजार 686 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के प्रफुल पटेल को 4 लाख 56 हजार 850 वोट मिले है. 6 विधानसभा वाले भंडारा-गोंदिया लोकसभा मतदार संघ में 26 उमीदवार चुनाव मैदान मे थे. पटेल को छोड़कर सभी उमिद्वारो की अमानत जब्त हो गई. कुल 16 लाख 52 हजार 283 मतदाता है. इनमे से 11 लाख 93 हजार 125 मतदारो ने वोट डाला था.
10 अप्रैल को हुए मतदान में 72.21 प्रतिशत मतदान हुवा था. सुबह 8 बजे मतगणना आरंभ हुई, पर प्रशासन के ढिलाई के कारन देर रात तक चुनाव परिनामो की घोसना नहीं हो पाई. विजयी उमीदवार नाना पटोले द्वारा भव्य विजय जुलुस निकला गया.
सवांदाता – नरेश बोपचे