Advertisement
भंडारा
मिनी ट्रक और बाइक की भिडंत में ससुर, दामाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. मोहाड़ी तहसील के धिवारवाडा मार्ग पर यह घटना घटी. सतीश जगन मारबते (25) गराडा/बासोरा और गलिराम महादेव मेश्राम (50) खामारी/बू. मृतकों के नाम हैं. गलिराम की पत्नी निशा गंभीर रूप से घायल है. भंडारा के जिला अस्पताल में महिला को भरती कराया गया है. बाइक क्र.एम.एच 36 आर 1967 को दूध वाहन क्र.एम.एच 02 एक्स 6979 द्वारा टक्कर मारने से यह दुर्घटना हुई. करडी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की जा चुकी है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.