भिवापुर
लघुशंका के लिए रोकी गई कार के मालिक को लूटने वाले तीनों आरोपियों को भिवापुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. लूट की यह घटना स्थानीय ग्राम रुग्णालय के पास शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे घटी थी. अदालत ने आरोपियों को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों में भावेश शामराव डोडेवार (24) और मोहसिन खान पठान (30) पवनी जि. भंडारा निवासी व राकेश रमेश गेडाम (19) गाड़ेघाट निवासी शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुही निवासी विनोद लालचंद पाटिल (31) चंद्रपुर से भिवापुर के रास्ते कुही लौट रहे थे. ग्राम रुग्णालय के पास वे लघुशंका के लिए ठहरे. इसी बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग वहां आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. उनकी जेब में रखे 7000 रुपए नगद, 10 ग्राम की सोने की चेन, 6 ग्राम की अंगूठी मिलाकर कुल 31 हजार का माल लूट लिया. लूट के बाद आरोपी फरार हो गए.
आरोपियों को भागते हुए स्थानीय नागरिकों ने देख लिया था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. समझा जाता है कि घटना के समय कार चालक शराब के नशे में था. थानेदार दिवटे मामले की जांच कर रहे हैं.