सरकार से सेवा नियमित कराने कि माँग
भिवापुर
होमगार्ड के सिपाहियों ने शासन कि नीतियो के खिलाफ होमगार्ड विकास समिति नामक संगठन बना कर उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर दी है. जिसमें सरकार से उनकी सरा को नियमित करने और उन्हें पूरे साल भर का वेतन दिलाने की मांग की गई है.
याचिका में उन्होंने बताया है कि राज्य के होमगार्ड की स्थापना दिसंबर 1947 में की गई. पिछले 66 वर्षों से लगातार पुलिस विभाग के साथ सहयोग देकर निष्काम सेवा करते आ रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें पूरे साल के केवल 120 दिन (4 माह) काम दिया जाता है. शेष 8 माह वे बेकारी का जीवन व्यतीत करते हैं. इससे उनमें निराशा छा गई है. संगठन द्वारा इन हालात को प्रशासन के सम्मुख रखने के बावजूद भी उन्हें न्याय नहीं मिला. आखिर उन्होंने संगठन समिति के तहत उच्च न्यायालय नागपुर खंडपीठ में रिट याचिका दायर कर दी.
संगठन के अध्यक्ष प्रमोद तेलंग ने लिखित विज्ञाप्ति के तहत अपनी मांग को उचित बताते हुए उन्हें साल भर की नियमित सेवा देने, पूर्ण नियुक्ति, पदों के अनुसार भत्ता, पुलिस की तरह सेवामुक्ति में वयर्मयादा, पेंशन तथा अन्य आवश्यक सुविधा देने की मांग याचिका में की गई है.