Advertisement
अमरावती : अमरावती के संजय गांधी नगर क्र. 2 और बडनेरा के आठवडी बाजार में प्रकाश पाटणकर के भीम गीतों का कार्यक्रम हाल ही में सम्पन्न हुआ. आम्बेडकरी जनता से इस मौके पर शरद पवार के हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए राकांपा उम्मीदवार नवनीत राणा को विजयी बनाने का आवाहन किया गया.
अखिल भारतीय मराठा महासंघ का समर्थन
अखिल भारतीय मराठा महासंघ ने भी अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार सुश्री नवनीत राणा को समर्थन घोषित कर उन्हें बहुमत से जिताने की अपील की है.
विदर्भ समाज संघ भी खड़ा राणा के पीछे
विदर्भ समाज संघ की ठाणे इकाई ने भी अमरावती की उम्मीदवार सुश्री नवनीत राणा को समर्थन देने की घोषणा की है.
महात्मा फुले समता परिषद ने बढ़ाया समर्थन का हाथ
महात्मा फुले समता परिषद ने भी अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार सुश्री नवनीत राणा को सक्रिय समर्थन देने की घोषणा की है. समता परिषद और समता सैनिकों की हाल में परिषद के महासचिव गणेश रगरकर की अध्यक्षता में स्थानीय टाउन हॉल में हुई सभा में यह फैसला किया गया.
विदर्भ मेंढपाल धनगर विकास मंच ने भी जताया समर्थन
विदर्भ मेंढपाल धनगर विकास मंच ने भी सुश्री नवनीत राणा को समर्थन दिया है. मंच के संस्थापक अध्यक्ष संतोष महात्मे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से रविवार को मुलाकात कर समर्थन की घोषणा की.