Advertisement
संभाजी ब्रिगेड ने राणे को ज्ञापन सौंपा
उमरखेड़ : संभाजी ब्रिगेड ने राज्य के उद्योगमंत्री और मराठा आरक्षण समिति के अध्यक्ष नारायण राणे को एक ज्ञापन सौंपकर मराठा समाज को आरक्षण देने और अोलापीड़ित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए उमरखेड़ आए राणे को स्थानीय कृषि उत्पन्न समिति के प्रांगण में सभा के दौरान ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि राणे समिति द्वारा सकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग के साथ ही विदर्भ और मराठवाड़ा के किसानों के गन्ने को 2900 रुपए प्रति क्विंटल भाव देने, किसानों का सारा कर्ज माफ़ करने और फसल बीमा लागू करने की मांग की गई.
संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुणवंत सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अजित नलावडे, तालुकाध्यक्ष अविनाश आसोले, शहराध्यक्ष अमित देशमुख, अधि. निर्गुण कल्याणकर, राम कदम, संतोष राणे और शिवाजी वानखेड़े सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.