Advertisement
खामगांव.
मेटाडोर ने ऑटोरिक्षा को मारी टक्कर। इस हादसे में ऑटोरिक्षा में सवार 2 लोगों की मौत तथा 8 लोग जखमी हो गए। यह घटना 16 अप्रैल की सुबह मलकापुर नांदुरा रोड के वडनेर भोलजी गांव के समीप घटी।
मलकापुर से एमएच 28 एच 1877 के ऑटोरिक्षा में प्रवासियों कों लेकर नांदुरा में आते समय आगे से आनेवाले मेटाडोर ने ऑटोरिक्षा को टक्कर मार दी। इस घटना में सुरेका अनंत दोरकर (28) वडने भोलजी के निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही नंदु कलस्कार की मौत उपचार के दौरान हुई। बाकी जखमियों को खामगांव के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। लेकिन लताबाई सदाशिव उमरकर, जनाबाई मोरे,शालिग्राम वाघ की हालत गंभीर होने से उन्हें अकोला के अस्पताल में दाखिल किया गया है। वही शेक अकबर और बाकी लोगो पर सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।