नागपुर: मेट्रो परियोजना के लिए बाधा बन रहे अतिक्रमण को गुरुवार को हटाया गया। कॉटन मार्केट चौक पर रेल मार्ग से सटी सार्वजनिक निर्माण विभाग की जगह मेट्रो परियोजना के लिए सरकार ने उपलब्ध करायी है। इसी जगह से मेट्रो रेल का मार्ग जाने वाला है। बीते कई दिनों से इस अतिक्रमण को हटाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा था लेकिन मामला अदालत में होने की वजह से और अदालत द्वारा अतिक्रमणकरियों को स्टे मिल जाने की वजह से कार्रवाई अटकी पड़ी थी। अदालत ने जब खुद इन अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। जिसके बाद कार्रवाई को पूरा किया गया। कॉटन मार्केट से विजय टॉकीज की तरफ जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया था। सुबह 9 बजे से शुरू कार्रवाई दोपहर तक जारी रही। इस दौरान तनाव का माहौल भी बन गया था।
प्रशासन के अनुसार अतिक्रमणकरियों को जगह खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया लेकिन उन्होंने हर बार इसकी अवहेलना की नतीजतन आज दलबल का प्रयोग कर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस जगह से अवंति बार, शीतल बार, इंद्रजीत भोजनालय, तुमसरे प्रेस हवेली बार, अर्जुन बार को हटाया गया।