मेहकर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजगुरु का मत
मेहकर
विद्यार्थियों के समक्ष विज्ञान और अभियांत्रिकी के अलावा भी अन्य अनेक क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने के मौके उपलब्ध हैं. केवल परीक्षा में उच्च प्रतिशत हासिल कर लेना ही सफलता नहीं होती, बल्कि व्यापक और चौतरफा अध्ययन ही सफलता का मूलमंत्र है. यह मत उपविभागीय पुलिस अधिकारी और मे. ए. एस. हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी नीरज राजगुरु ने व्यक्त किए.
मेहकर एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित तीनों हाईस्कूल, कन्या विद्यालय, कनिष्ठ और वरिष्ठ महाविद्यालय के 10 वीं, 12वीं और क्रीड़ा क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में वे बोल रहे थे. संस्था के अध्यक्ष रविंद्र अवस्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संस्था के पूर्व विद्यार्थी और प्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विनायक चांगाडे, संस्था के सचिव हर्षल सोमण, कोषाध्यक्ष सुधीर मुले, संचालक नीरज देशपांडे, वंदनाताई दीक्षित, प्राचार्य गणेश परिहार, प्राचार्य जि. नी. कुलकर्णी, मुख्याध्यापिका उमा जोशी प्रमुखता से उपस्थित थे.
नगद राशि और सम्मान चिन्ह देकर सत्कार
12 वीं के विज्ञान संकाय में अमरावती बोर्ड से पिछड़े वर्ग में प्रथम आए स्वप्निल गवई के अलावा 10 वीं और 12 वीं के गुणवत्ताप्राप्त विद्यार्थियों और क्रीड़ा क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अतिथियों के हाथों नगद राशि और सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया. नायब तहसीलदार विजय पिंपरकर ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. हर्षल सोमण ने प्रास्ताविक भाषण में संस्था के उज्जवल इतिहास के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन शशांक येवतकर ने किया जबकि सुधीर मुले ने आभार माना.