Advertisement
मेहकर
स्थानीय बड़ा राममंदिर के समीप स्थित गुरुकृपा ज्वेलर्स में कल रात करीब 9:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में दुकान का सारा फर्नीचर जलकर ख़ाक हो गया. आग से 3 से 4 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि महालकर की गुरुकृपा ज्वेलर्स नामक दुकान से रात करीब 9:30 बजे धुआं निकलता दिखाई दिया. आग लगने की आशंका से दुकान के पड़ोस में रहने वाले शिक्षक संदीप मलोसे व उनके भाई ने बोअर के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. इस बीच घटना की खबर मिलते ही न.पा. का अग्निशमन दल भी घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में कामयाब हुआ.