Advertisement
यवतमाल
नेर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें दुपहिया सवार युवक की मृत्यु हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सचिन भास्कर देशमातुरे (28) है और वह नेर के बहिरमपुर का निवासी था. देवीचंद श्रीधर बांगड़े को गंभीर अवस्था में सेवाग्राम अस्पताल में भरती किया गया है.

Representational Pic