Advertisement
यवतमाल
घाटंजी तहसील के सायतखर्डा गांव के पास एक दुपहिया की टक्कर से यशोदा मोहुर्ले (60) की मौत हो गई. यशोदा रास्ते से पैदल जा रही थी. इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल (एमएच 30 एफ 4617) ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में यशोदा ने दम तोड़ दिया. शिकायत के आधार पर मोटरसाइकिल चालक वासुदेव रामदास नोहेकर (43) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.