Advertisement
यवतमाल
यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से शिवसेना की भावना पुंडलिकराव गवली 93 हजार 816 वोटों से जीत गईं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अधि. शिवाजीराव मोघे को पराजित किया. सुश्री गवली को 4 लाख 77 हजार 905 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अधि. मोघे को 3 लाख 84 हजार 89 वोट प्राप्त हुए.
दारव्हा रोड स्थित आपूर्ति विभाग के गोदाम में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई और शाम 4 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया. बसपा के प्रत्याशी बलिराम राठोड को 48,981 और मनसे उम्मीदवार राजू पाटिल को 26,194 वोट मिले. भारिप-बमसं के मोहन राठोड को 22,143 मत मिले. मतगणना के बाद जिलाधीश और निर्वाचन अधिकारी अश्विन मुदगल ने सुश्री गवली को विजयी घोषित कर प्रमाणपत्र सौंपा.
सवांदाता – राजकुमार भीतकर