Published On : Wed, Sep 3rd, 2014

वरूड : तबेले में लगी आग, 4 जानवरों की मौत, डेढ़ लाख का नुकसान

Advertisement


Fire in tabela warud
वरूड (अमरावती)

ज्ञानेश्वर दारोकार के खेत के तबेले में अचानक आग लग गई. यह आग विद्युत पोल के शार्ट सर्किट की वजह से लगी. इस आग में 4 जानवरों की मौत हो गई.

अधिक जानकारी के अनुसार मांगरूली (पेठ) मार्ग के रेलवे पटरी के समीप जरूड के कुछ नागरिकों ने तबेला बनाया था है. जानवरों को चारा पानी खिलापिलाकर सभी लोग अपने घर के लिए निकल जाते. ज्ञानेश्वर दारोकर के तबेले में 1 बैलजोड़ी, 2 गाय थी. जानवरों को चारा पानी खिलापिलाकर ज्ञानेश्वर रात के दौरान अपने घर के लिए निकल गए. तड़के सुबह कुछ नगारिकों को तबेले से धुँआ निकलता हुआ दिखाई दिया. पास जाकर देखा गया तो तबेला जलकर ख़ाक हो गया था. इसमें 4 जानवरों की जलकर मौत हो गई तथा एक बैल गंभीर रूप से जलने से उसकी हालत गंभीर है. ज्ञानेश्वर दारोकर का डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र राज्य विज वितरण कंपनी से किसान दारोकर को तुरंत मदद देने की मांग जरूड ग्रामवासियों ने की है.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement