Advertisement
वर्धा
पुलगांव के जयभारत टेक्सटाईल का वेस्ट कपास गोदाम में दोपहर 2:30 बजे के करीब भीषण आग लगी. इस आग की वजह से गोदाम में रखा हुआ कपास 500 से 600 गाठी जलकर खाक होने से जयभारत टेक्सटाईल का 1 करोड़ का नुकसान हुआ ऐसा बताया जा रहा है.
गौरतलब है की भीषण आग लगने के बाद जयभारत टेक्सटाईल के अधिकारी व कर्मचारीयों ने मिल में रखे हुए अग्निशामक यंत्रणासे आग पर नियंत्रण रखा. कुछ ही देर में पुलगांव की आयुध गोला बारूद भंडार की दो अग्निशमन वाहन घटनास्थलपर पहुंचकर आग बुझाने में सफल रहे. इस दौरान जयभारत टेक्सटाईल के महाव्यवस्थापक एस.के. त्रिपाठी लेबर ऑफिसर दिनेश पांडे, महादेवराव कनवे आदि ने आग बुझाने में सहकार्य किया.