Advertisement
वर्धा
वैशाली नगर निवासी विनायक गणवीर के घर से 3 लाख का माल उड़ाने की घटना शुक्रवार को घटी. इस घटना की शिकायत सेवाग्राम थाने में दर्ज की गई है.
अधिक जानकारी के अनुसार विनायक गणवीर अपने परिवार के साथ बेडरूम में बाते कर रहे थे. किचन रूम का दरवाजा खुला होने से किचन के दरवाजेसे चोर घर मे घुस गया. हॉल में रखी पर्स से नगदी 7 हजार रु., तीन एटीएम कार्ड और टेबल पर रखी कार की चाबी उठाकर कार लेकर फरार हो गया. अज्ञात चोर ने कुल मिलाकर 3 लाख 96 हजार के माल पर हाथ साफ किया. इस घटना की शिकायत विनायक गणवीर ने सेवाग्राम पुलिस थाने में दर्ज की. अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने भादवि 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया. आगे की जांच सेवाग्राम पुलिस कर रही है .
Representational Pic