Advertisement
वर्धा
समुद्रपुर तालुका के तास परिसर में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने कल विष खाकर आत्महत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजानन क्षीरसागर (22) तास निवासी ने खेती के लिए कर्जा लिया था. वह कर्जा नहीं चुका सका. इसलिए कल 5 मई को उसने विष खाकर आत्मह्त्या कर ली. आत्महत्या की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों ने उसे समुद्रपुर के अस्पताल में दाखिल किया. करीब 2 बजे गजानन की मौत हो गई. इस प्रकरण की आगे की जांच समुद्रपुर पुलिस कर रही है.