Advertisement
विदर्भ में आ रहे सारे रूझानों के मद्देनजर तूफानी उलटफेर शुरू हो चुका है. हर तरफ मोदी जलवा फरोश हो रहे है.
अभी तक के आंकलन के मुताबिक़ नेताओं में गिने जाने वाले नागपुर के नितिन गडकरी 98872 वोटों से आगे चल रहे है तथा भंडारा – गोंदिया से प्रफुल पटेल 12766 वोटों से पीछे चल रहे है. इसी तरह रामटेक के कृपाल तुमने 112320 वोटों से आगे चल रहे है. इसी तरह वर्धा से रामदास तडस 113179 से आगे चल रहे है तथा अमरावती से नवनीत राना 56070 वोटो से पीछे चल रही है. इसी के साथ गडचिरोली – चिमूर से अशोक नेते 92815 से आगे चल रहे है तथा बुलढ़ाणा से प्रताप जाधव 67544 से आगे चल रहे है तथा यवतमाल – वाशीम से भावना गवली 52953 वोटों से सबसे आगे चल रहे है. वही चंद्रपूूर से हंसराज अहीर 48363 वोटों से आगे चल रहे है.
अकोला में संजय धोत्रे 67594 वोटों से आगे चल रहे है.