बड़ा हादसा होते-होते बचा
विरुर
तेजरफ्तार पुलिस की जिप्सी ने विरुर पुलिस स्टेशन के समीप एक रेल्वे गेट उड़ा दिया. घटना कल गुरुवार रात को घटी. इसमें कोई जीवित हानी नहीं हुई. इस घटना की जानकारी गेटमैन ने स्टेशन प्रबंधक को दी. प्रबंधक ने इस घटना की सुचना तुरंत सिकंदराबाद रेल्वे कंट्रोल को दी. उसके बाद तुरंत घटनास्थल पर रेल्वे विभाग के अधिकारी पहुंचे. एक बड़ा हादसे होते-होते बचा.
तुरंत आकस्मीक गेट लगाया गया व टूटी हुई गेट की मरम्मत का काम शुरू कीया गया लेकिन गेट की मरम्मत दोपहर तक चलती रही. इस वजह से गेट की दोनों दिशाओं की ओर वाहनों की बड़ी लम्बी लाईन लगी थी. आने-जाने के लिए वाहन धारकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी. सुबह के दौरान रेल्वे पुलिस दल पहुंचा और उन्होंने गेट की नुकसान की जांच की. खबर लिखे जाने तक इस मामले में रेल्वे पुलिस की तरफ से किसी के भी खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था.
File pic