Advertisement
शंकरपुर.
डोंगरगांव के तालाब में डूबकर एक की मौत हो गई. शंकरपुर निवासी युवराज प्रल्हाद मेश्राम (40) मृतक का नाम है.
जानकारी के अनुसार मृतक शंकरपुर निवासी युवराज प्रल्हाद मेश्राम अपने दोस्तों के साथ शंकरपुर से 3 किमी दुरी पर डोंगरगांव के तालाब पर पार्टी के लिए गया था. इस दौरान अचानक तालाब के पानी में मृतक का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया व तालाब में डूबने लगा. मृतक के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह उसे बचा नही पाए. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. अभी तक मृतक का शव नहीं मिल पाया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.