Advertisement
शंकरपुर (चंद्रपुर)
यहां से कुछ दूर खैरी स्थित डामर प्लांट के निकट बारात लेकर वापस आ रही एक मिनीडोर के पलटने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 12 जख्मी हो गए. दुर्घटना कल शाम 7 बजे घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय शंकर भजभुजे के घर से बारात नागभीड़ तालुका के नवखला गई थी. विवाह समारोह निपटाकर लौटते हुए कान्पा-शंकरपुर रोड पर खैरी डामर प्लांट के निकट मिनीडोर पर से चालक का नियंत्रण छूट गया, जिससे गाड़ी पलट गई. इसमें शालू खांडरे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.