Advertisement
शेगांव.
स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्रा के साथ कल यहां एक पुलिस कर्मी के बेटे प्रवीण बोदडे और एक अन्य युवक ने बिनाकारण मारपीट की. एक माह के भीतर पत्रकारों के साथ मारपीट की यह दूसरी घटना है. इस घटना की पत्रकारों ने निंदा की है. इस घटना के बाद एक बार फिर पत्रकार सुरक्षा कानून की जरूरत पर चर्चा छिड़ गई है. कुछ दिन पहले ही शेगांव के पत्रकार देवानंद उमाले और अन्य के साथ भी मारपीट की गई थी. मामले की जांच की जा रही है.
File Pic