Advertisement
बुलढाणा(शेगाव ): बुलढाणा के संत नगरी शेगाव मे शेगाव तीर्थ क्षेत्र विकास आराखडा के अंतरगत का निधी वर्ष २००९ मे सरकार ने मंजुरी दी . यह आराखडा कुल ४५० करोड का बताया जाता हे ! लेकीन बीते ४ सालॊ से जो काम हो रहा हे व्हं काफी धीमेगती से आगे बड रहा हे . साथीमे इस काम के बारे मे नागरी की ओर से काम के दर्जा के बारे मे काफी सवाल बार-बार उठाये गये हे ! ईन संब चीजो के माध्ये नजर शहर के नागरीको के साथ श्री के दर्शन के लीये आनेवाले भवॆकोको काफी परेशानी , असुविधा होती हे.
भावीको तथा शहर के नागरीको को होने वाली परेशानी से जलद छुटकारा मीलने के लिये पिछले ४ सालो से धीमेगती से चल रहे शेगाव विकास आराखडा अंतर्गत के काम तुरंत पूर्ण करणे की और सरकार और जिला प्रशाषण का ध्यान केंद्रित करने के लिये आज (२४ फरवरी) को शेगाव नागरी हक्क संऱशण समीती ने हुंकार भर २४ फरवरी घंटानाद .२५ फरवरी को दफडे बजाओ , और २६ फरवरी से आमरण अनशन छेड दिया हे ।
आज सुबह शेगाव तहसील के सामने शेगाव नागरी हक्क संऱशण समीती के अध्यश किरणबापू देशमुख के अगवाई मे आज से अगले ३ दिनो का यह विविध अनशन का सिलसिला जारी रहेगा