नागपुर.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महल स्थित संघ मुख्यालय में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने राष्ट्रध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी . इस अवसर पर संघप्रमुख ने देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहाँ की कई कठिनाई और बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है . यह आजादी और देश की अखंडता बरकार रखना देशवासीयो का कर्तव्य है.
इस अवसर पर संघप्रमुख ने उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षा रक्षको से मुलाकात कर उनसे परिचय भी लिया.
कार्यक्रम सहसरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसाबले भी उपस्थित थे .