वर्धा
तहसील के जाम परिसर में तकनीकी खराबी के चलते सडक किनारे खडे कोयले के ट्रक को पीछे से आए दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई की रात 2.30 बजे नागपुर-चंद्रपुर मार्ग पर जाम परिसर में एक कोयले से भरा ट्रक क्रमांक एमएच- 31 सी. क्यू. 4182 तकनीकी खराबी के चलते सडक किनारे खडा था. इस दौरान रात 2.30 बजे चंद्रपुर से नागपुर जा रहे ट्रक क्र. एमएच- 29 टी- 2642 ने खडे. ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस जबरदस्त टक्कर से सडक किनारे खड ट्रक पलट गया. साथही ट्रक क्र. एमएच- 29 टी- 2642 के चालक माशुल खां मंजुर खां सिद्दीकी (30) घायल हो गया. माशुल खां चंद्रपुर जिले के माजरी निवासी बताया गया है.
इस संबंध में समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है. इस टक्कर से सड.क पर कोयला बिखरा पड़ा है.