सावनेर
कलमेश्वर मार्ग पर स्थित वेकोलि मोड़ के पास शनिवार की शाम लगभग 7 बजे हुई एक भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक भारत मरसकोल्हे (40) वेकोलि कालोनी सावनेर निवासी है. दुर्घटना में पतिराम (35) सावनेर, उदय अन्नाजी धोटे (30) नीलगांव, नितिन गणपत नवघरे 36 गुजरखेड़ी बुरी तरह घायल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक क्र. एमएच31 सीबी 5316 आईस्क्रीम लेकर कलमेश्वर से सावनेर की ओर आ रहा था. उसी दौरान एमएच31 एवाई 878 यह स्कूटर व मोटार साइकिल क्र.एमएच40 एएफ 0875 यह सावनेर की दिशा में जा रही थी. तभी मिनी ट्रक चालक गजानन कुंभारे (45) निवासी वैभव नगर वानाडोंगरी, हिंगणा ने ट्रक से उसने दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटर चला रहे भारत मरसकोल्हे ट्रक के पहियों में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. घटना के कुछ देर तक मृतक ट्रक के पहियों में ही फंसा पड़ा रहा. सावनेर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसके शव को बाहर निकाला व तीनों घायलों को उपचार के लिए ग्रामीण रुग्णालय पहुंचाया. जांच थानेदार कुरूंदकर के मार्गदर्शन में जाधव कर रहे हैं.