Advertisement
सावली (चंद्रपुर)
पंचायत समिति सावली के अंतर्गत जि.प. प्राथमिक शाला सिरसी में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी, पालक, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत आद्यशिक्षिका क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के पूजन से हुई. अतिथियों ने उपस्थितों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया. इस दौरान प्रास्ताविक भाषण में प्रा. सुरेश गेडाम ने स्त्री शिक्षा का महत्व शालेय विद्यार्थी और उपस्थितों को समझाया. कार्यक्रम का संचालन सुरेश गेडाम ने किया और शीला गेडाम ने आभार माना. कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यार्थी, पालक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रयास किया.