खामगाव – ख़राब सड़क पर पीछे जा रहे ट्रक ने पीछे से आ रही मोटर साइकिल को से हुई दुर्घटना में मोटर साइकिल पर सवार पुलिस कर्मी की मौत होने की घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहकर तहसील के सारंगपुर के पास ख़राब सड़क से लोणार पुलिस स्टेशन के यातायात शाखा में कार्यरत माधवराव जनार्दन निकस यह १७ मार्च को रात ७:३० बजे के करीब अपने टू – व्हीलर गाड़ी (१७५१ ) से मेहकर की और आ रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़ा ट्रक एम.एच. २० बी.टी. ४९८० के चालक ने अपना ट्रक पीछे लिया। इस की टक्कर माधवराव निकस के टू – व्हीलर वाहन को लगने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस मामले में मेहकर पुलिस ने उक्त ट्रक चालाक के खिलाफ भादंवी की धारा २६९ ,३०४,(अ), ४२७ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
१८ मार्च को माधवराव निकस का शव उनके मेहरकर तहसील के निंबा गांव में लाया गया। वहां उनका भावभिन्नी वातावरण में अंत्यसंस्कार किया गया। इस दौरान विधायक अ. संजय रायमुलकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय संगणेकर, लोणार के थानेदार यशवंत बाविस्कर ,मेहकर के थानेदार पाटील, स.पो.नि. चव्हाण, पो. उ.नि. भरीकर के साथ अन्य पुलिस अधिकारी कर्मी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।